नौशाद अली की रिपोर्ट
गोंडा: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यूपी उपचुनाव के संदर्भ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) की बैसाखी पर पूरी तरह निर्भर है और सपा का समर्थन हटने पर कांग्रेस अपनी “औकात” जान जाएगी।
गोंडा जिले में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बृजभूषण ने यह भी कहा कि कांग्रेस, विशेषकर राहुल गांधी, उपचुनाव में सपा द्वारा दी गई दो सीटों पर चुनाव लड़ने से इसलिए पीछे हट रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी हार का डर है। उनका दावा है कि राहुल गांधी हार का ठीकरा अपने ऊपर नहीं लेना चाहते और इसी कारण उन्होंने मैदान छोड़ दिया है।
बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि वह खुद प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते और कई बार ऐसे बयान देते हैं या ऐसी हरकतें करते हैं जिनका कोई स्पष्ट दिशा या लक्ष्य नहीं होता। उनके अनुसार, राहुल गांधी यह भी नहीं जानते कि उनका रास्ता क्या है या उन्हें जाना कहां है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव में सपा ने सात सीटों पर और कांग्रेस ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। बृजभूषण ने इस गठबंधन को लेकर भी कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस की स्थिति तब स्पष्ट होगी जब उसे सपा का सहारा नहीं मिलेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."