Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 11:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मुसहर समुदाय के 137 परिवारों को मिला आवासीय भूमि का पट्टा, जीवन में आएगी नई रोशनी

23 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया : जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान तहसील देवरिया सदर के ग्राम पंचायत उदयपुरा, ब्लॉक पथरदेवा में निवास करने वाले मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली से पहले इन पात्र व्यक्तियों को पट्टा देकर उनके जीवन में नई रोशनी और खुशियों का संचार किया गया है।

उन्होंने कहा कि भूमि के अभाव के कारण ये लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे, लेकिन अब पट्टा मिलने के बाद वे अपने घर का सपना साकार कर सकेंगे।

श्रीमती मित्तल ने इस मौके पर प्रदेश सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार ऐसे कदम उठा रही है जिससे विकास की दौड़ में पीछे छूटे लोगों को मुख्यधारा में आने का अवसर मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों को आवासीय भूमि का पट्टा दिया जा रहा है, उनके लिए सरकार द्वारा नाली, सड़क सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। डीएम ने एसडीएम सदर को पट्टाधारकों की भूमि की चौहद्दी निर्धारित करने और उन्हें भूमि पर कब्जा दिलाने के निर्देश भी दिए।

मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी ने इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को यह पट्टा प्राप्त होना एक बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे इनका जीवन स्तर बेहतर होगा। एसडीएम सदर श्री विपिन द्विवेदी ने इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कदम इन लोगों के जीवन में गुणात्मक सुधार लाएगा।

इस अवसर पर पट्टा प्राप्त करने वाली महिलाओं में शकुंतला देवी, लीलावती देवी, राधिका देवी, रुना देवी, विद्यावती, देवंता, बाबून्ती देवी, सीमा, सुशीला, शांति देवी, तेतरी देवी, निर्मला, सरली, शनिचरी देवी, मालादेवी, सूरसती, लावजारी देवी, कलावती, गुलरी, पानमती, राधा, हीरवंती देवी, घेवनी, बादामी देवी, गायत्री देवी, राबड़ी आदि प्रमुख रूप से शामिल थीं।

पट्टा प्राप्त करने के बाद सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार सदर श्री कृष्ण कुमार मिश्र ने किया, और इस मौके पर ग्राम पंचायत उदयपुरा की प्रधान पूजा मिश्रा, नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़