Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सरोजिनी नगर बार एसोसिएशन का कोर्ट कार्यवाही का बहिष्कार, उपजिलाधिकारी को सौंपा प्रस्ताव

45 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ की सरोजिनी नगर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह चौहान और महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों की एक सर्वसम्मति बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि 17 अक्टूबर 2024 को महर्षि वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम के कारण अधिवक्ता कोर्ट कार्यवाही से अनुपस्थित रहेंगे।

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि उपजिलाधिकारी, सरोजिनी नगर को एक प्रस्ताव सौंपा जाए, जिसमें अनुरोध किया गया कि अधिवक्ताओं की अनुपस्थिति में किसी भी मामले में एकतरफा या विपरीत आदेश न जारी किए जाएं। यह प्रस्ताव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह चौहान द्वारा 16 अक्टूबर 2024 को उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। 

इसके साथ ही, न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों को इस निर्णय की जानकारी देने के लिए प्रस्ताव की छायाप्रति भी भेजी गई है।

अधिवक्ताओं का यह निर्णय बार एसोसिएशन की सामूहिक सहमति और न्यायिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़