इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया में 16 अक्टूबर को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई, जिनमें सबसे अधिक शिकायतें विद्युत विभाग से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को अनुपालन आख्या न देने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि वे किसान दिवस की प्रत्येक बैठक में उपस्थित रहें और किसानों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। साथ ही, उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया गया कि तहसील से भी किसी अधिकारी को बैठक में बुलाया जाए।
किसान दिवस में उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने पिछले माह में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन स्थिति पर जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जानकारी दी कि इस समय कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि यंत्रों की बुकिंग 23 अक्टूबर, 2024 तक की जा सकती है। साथ ही, रबी सीजन के लिए तोरिया/राई सरसों के मिनीकिट्स का वितरण किया जा रहा है और चना, मटर, मसूर के मिनीकिट्स भी जल्द ही उपलब्ध होंगे।
आगामी 18 एवं 19 अक्टूबर, 2024 को पथरदेवा स्थित आचार्य नरेंद्रदेव इंटर कॉलेज में एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक किसानों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी सीजन के लिए डीएपी उर्वरक की रैक जनपद में आ चुकी है और इसे सभी समितियों में भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को खाद और बीज की समीक्षा करने का निर्देश दिया ताकि जिले में इसकी कोई कमी न हो।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा 10 और 2 गायों के पालन के लिए योजनाएं संचालित हैं, जिनमें 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। पशुधन बीमा योजना के तहत सामान्य लाभार्थियों को 75 प्रतिशत और अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 90 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। किसानों को अपने पशुओं का बीमा कराने और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की सलाह दी गई। जिलाधिकारी ने बैंकों को किसान क्रेडिट कार्ड समय पर जारी करने के निर्देश दिए।
उद्यान विभाग के प्रभारी ने बताया कि विभाग द्वारा साग-भाजी के बीजों के लिए पंजीकरण किया जा रहा है, और जल्द ही आलू के बीज भी उपलब्ध होंगे।
नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत दोष के कारण खराब हुए 4 नलकूपों के लिए विद्युत विभाग ने 4 ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। नहर विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि नहरों को रोस्टर के अनुसार संचालित किया जाएगा और फिलहाल शिल्ट सफाई का कार्य जारी है।
किसान दिवस में उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य विभाग के अधिकारी, नहर और नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता, भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही, प्रगतिशील किसान श्री राघवेंद्र प्रताप शाही, सत्याग्रहण सरोज, रमेश मिश्रा और अन्य किसान भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।