Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 7:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई: संगठित समाज से बदल सकता है इतिहास

45 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपार रानी, देवरिया में नगर रौनियार सेवा संघ द्वारा रौनियार समाज के प्रतिष्ठित महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह कार्यक्रम नगर के कनक मैरिज हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर रौनियार सेवा संघ के अध्यक्ष एवं भाटपार रानी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता रौनियार और दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार रामदरश गुप्ता ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज हेमचंद्र विक्रमादित्य के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी सभी ने सराहना की।

मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यदि समाज संगठित रहे, तो इतिहास को बदला जा सकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज के बिना जीवन अधूरा है, और संगठन से ही समाज का उत्थान संभव है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय कुमार गुप्ता ने भी समाज में सहभागिता और एकजुटता बढ़ाने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रेमलता रौनियार ने समाज के विकास के लिए हर प्रकार के त्याग और बलिदान की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि एकता से बड़ी कोई ताकत नहीं होती।

वहीं, वरिष्ठ पत्रकार रामदरश गुप्ता ने अपने संबोधन में संगठन की शक्ति पर बल दिया और कहा कि एकजुट समाज ही सम्मान और अधिकार प्राप्त कर सकता है, चाहे वह सामाजिक क्षेत्र हो या राजनीतिक।

कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री और पत्रकार संजय कुमार गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में जितेंद्र कुमार गुप्ता, मुन्ना लाल गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, अजीत कुमार गुप्ता, देवेश गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता, प्रकाश गुप्ता और सैकड़ों स्वजातीय बंधु शामिल रहे।

News Desk
Author: News Desk

Kamlesh Kumar Chaudhary

लेटेस्ट न्यूज़