Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 6:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

बीईओ ने किया पौधरोपण, ‘ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव’ अभियान को मिली नई ऊर्जा

51 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव, असोहा में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) आंचल सिंह का प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (पीएसपीएसए), औरास के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद, बीईओ आंचल सिंह ने पीएसपीएसए के ब्लॉक अध्यक्ष अतुल साहू के साथ बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) प्रांगण में पीपल का पौधा रोपित कर ‘ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव’ अभियान को मजबूती प्रदान की।

इस अवसर पर उन्होंने वृक्षों की महत्ता पर जोर देते हुए, वृक्षों की देखरेख और सेवा को अपनी दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और पदाधिकारियों में पीएसपीएसए के जिला मीडिया प्रभारी राजदीप भटनागर, महामंत्री अभय पटेल, ललित कुमार, हरिकीशोर मिश्रा, संदीप निर्मल, अरविंद शुक्ला, असोहा के प्रवीण कुमार, संतोष श्रीवास्तव, अनिल पाल, कुलदीप पटेल, एआरपी उमेश गुप्ता, मुकेश, अजीत सिंह, उत्कर्ष, प्रदीप कुमार और आदर्श शामिल थे। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव संखवार और जिला महामंत्री ने भी नवागत बीईओ को शुभकामनाएं दीं।

नवाबगंज में भी पौधरोपण

बीआरसी नवाबगंज परिसर में भी ‘ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव’ अभियान के तहत बीईओ इंदिरा देवी ने नीम के पौधे रोपित किए। 

इस मौके पर एआरपी ब्रजेश वर्मा, आशुतोष सिंह, गजेंद्र सिंह, शिक्षिका विभा, उच्च प्राथमिक विद्यालय अजगैन के शिक्षक अमित पांडे और कई अन्य शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

बीईओ इंदिरा देवी ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर जोर दिया और हरे-भरे पेड़ो को काटने के प्रति अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने सभी को संदेश दिया कि हर व्यक्ति को प्रति वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान ‘ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव’ अभियान का पोस्टर भी प्रदर्शित किया गया, जिसे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडे द्वारा तैयार किया गया था। उन्होंने इस अभियान को समाज के कल्याण के लिए बेहद जरूरी बताया।

अंत में, बीईओ असोहा और नवाबगंज ने शिक्षकों को अपने विद्यालयों और गांवों में पौधरोपण के जरिए सकारात्मक बदलाव लाने के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़