Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

पापा बचाओ… चीखती हुई भागती रही बच्ची और मनचले छेड़छाड़ करते रहे… 

72 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें दो छात्राओं के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ की वारदात हुई है। यह दोनों छात्राएं कक्षा 8वीं में पढ़ती हैं और स्कूल से लौट रही थीं, तभी यह घटना घटी। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बाइक पर सवार चार युवकों ने छात्राओं के साथ पहले छेड़खानी की, जिससे वे साइकिल से गिर गईं। इसके बाद, एक युवक ने उनमें से एक लड़की को धान के खेत की ओर खींचने की कोशिश की। जैसे ही यह घटना हुई, दोनों लड़कियों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे एक लड़की मौका पाकर वहां से भाग निकली और शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बाइक सवार युवक वहां से फरार हो चुके थे।

जानकारी के अनुसार, ये दोनों छात्राएं साइकिल से परीक्षा देने गई थीं और परीक्षा समाप्त होने के बाद घर लौट रही थीं, तभी यह घटना घटी।

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि दोनों छात्राओं ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई है और इस पर संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है।

घटना की जांच के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। फिलहाल, आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़