तरुण मोहम्मद की रिपोर्ट
चाईबासा— भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) चाईबासा के सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक पत्र हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ राजीव नयनम की माताजी, 78 वर्षीय मंजुला प्रसाद के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। इस सभा में इप्टा के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
शोक सभा में इप्टा के सचिव संजय चौधरी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दिवंगत मंजुला प्रसाद एक धर्म परायण महिला थीं, जिन्होंने अपने जीवन में सभी को प्रेरित किया। उन्होंने समाज में अपने मूल्य और संस्कारों को फैलाने का कार्य किया।
इस शोक सभा में अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए। उपस्थित लोगों में तरुण मुहम्मद, कैसर परवेज, राज किशोर साहू, शीतल बागे और कई अन्य शामिल रहे।
सभी ने मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और राजीव नयनम एवं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर मंजुला प्रसाद के योगदान को याद किया और उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."