Explore

Search

November 1, 2024 2:55 pm

शहीदों की स्मृति में सैनिक सम्मान समारोह, पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया विशेष सम्मान प्रदान

1 Views

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव। जनपद स्थित पूर्व सैनिक बोर्ड कल्याण में शहीद सैनिकों की स्मृति में एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैनिकों की वीरता और बलिदान को स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ए.के. दीक्षित, जिलाध्यक्ष सतीश बाजपेई, पूर्व कर्नल दयाशंकर दुबे, एनसीसी कैडेट्स, अधिवक्ता और पत्रकार उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन अंकित शुक्ल द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों के साथ मिलकर शहीदों को जल अर्पण किया और उनके सम्मान में मौन धारण किया।

इस अवसर पर “ग्रीन एंड क्लीन” मुहिम को एक विशाल आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया गया। 

कार्यक्रम में स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा द्वारा दरोगा अनूप मिश्र अपूर्व और शिक्षक प्रदीप वर्मा को सैनिक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और समाज सेवा के लिए प्रदान किया गया। दोनों सम्मानित व्यक्तियों ने कहा कि वे शहीदों की स्मृति में उन्नाव की भूमि पर हर शहीद स्थल पर पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक राजेश यादव, राजेश मिश्र समेत कई विशिष्ट व्यक्तियों ने सभी सम्मानित जनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संरक्षक मधु मिश्रा, ए.के. दीक्षित, सतीश बाजपेई, सुवेद शुक्ला, अंकित शुक्ल और अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा जल तर्पण और देशभक्ति के नारों के साथ हुआ। शहीदों की याद में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Desk
Author: Desk

'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।