Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

जी.एम. एकेडमी में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई गांधी और शास्त्री जयंती, स्वच्छता अभियान का आयोजन

64 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया): नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही श्रद्धा और आदर के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र, निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा और प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके पश्चात, विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने महापुरुषों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अध्यापक-अध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

उन्होंने स्वच्छता से संबंधित नारों के साथ स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई।

कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर दिलीप कुमार सिंह, सुनील गुप्ता, राकेश मिश्रा, अभिषेक मौर्य, वी.वी. सहदेव, विकास सोनी, पुरंजय कुशवाहा और पी.एच. मिश्र सहित अन्य कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह आयोजन महात्मा गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को समझने और स्वच्छता के महत्व को आत्मसात करने का संदेश देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास था, जिसमें पूरे विद्यालय परिवार ने समर्पण भाव से भाग लिया।

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary

लेटेस्ट न्यूज़