Explore

Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 10:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

महिला के खाते में पैसे की बारिश, तरीका था गंदा, पुलिस ने कर दिया सबकुछ ऐसे ठंडा

27 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट

उज्जैन: साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त अधिकारी दंपति से 2.55 करोड़ की ठगी, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र में एक गंभीर साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां 76 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी रविंद्र कुलकर्णी और उनकी पत्नी अनामिका से साइबर ठगों ने 2.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। ठगों ने अश्लील वीडियो और मनी लॉन्ड्रिंग के फर्जी आरोपों में फंसाने की धमकी देकर यह रकम अपने खातों में डलवाई थी।

रविंद्र कुलकर्णी ने जब महसूस किया कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं, तो उन्होंने तुरंत माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्थान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। महिला को जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही इस ठगी के मुख्य सरगना तक पहुंचने में सफल होंगे।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कुलकर्णी दंपति के साथ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर यह ठगी की गई थी। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पुष्कर, राजस्थान की रहने वाली एक महिला सेठा शामिल है, जिसने अपने बैंक अकाउंट को ठगी के लिए उपयोग करने की अनुमति दी थी। इसके अलावा, अजमेर निवासी राजेंद्र रावत और जसवंतपुरा के दिलीप को भी गिरफ्तार किया गया है।

अब तक पुलिस सवा करोड़ रुपये की राशि होल्ड कराने में सफल रही है और बाकी की जांच जारी है। पकड़े गए आरोपी बैंक खातों को किराए पर देकर ठगी करते थे, जिसके लिए वे केवल 20 हजार रुपये लेते थे। पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि एक ही दिन में तीन करोड़ रुपये के कैश ट्रांजेक्शन की पुष्टि हुई है। आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही ठगी में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़