Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 3:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

विधायक का चुनाव लड़ चुके नेता मोहम्मद अनस लग्जरी कार चोर निकला, गिरोह में था शामिल, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

24 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

मेरठ के किठौर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके नेता मोहम्मद अनस उर्फ हाजी का नाम एक लग्जरी कार चोरी गिरोह से जुड़ा पाया गया है। दिल्ली पुलिस की साउथ वेस्ट दिल्ली AATS टीम ने मोहम्मद अनस सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इस गिरोह का हिस्सा थे। अनस, जो 2022 में आजाद समाज पार्टी के टिकट पर किठौर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, पर आरोप है कि वह दिल्ली से चोरी की गई महंगी गाड़ियों को खरीदता और फिर उन्हें ऊंचे दामों पर बेच देता था।

पुलिस ने मोहम्मद अनस और उसके साथियों के पास से पांच लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। ये गाड़ियां दिल्ली के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई थीं, जिनमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्विफ्ट डिजायर और मारुति ब्रीज़ा जैसी कारें शामिल हैं। 

गिरोह के सदस्यों ने अपने काम को अंजाम देने के लिए एक खास ऐप का इस्तेमाल किया, जिससे वे आपस में संपर्क में रहते थे और पुलिस से बचने के लिए डिजिटल माध्यमों का सहारा लेते थे।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने बीते दो महीनों में दिल्ली से लगभग 30 गाड़ियां चोरी की थीं। मोहम्मद अनस उन गाड़ियों को खरीदता था और फिर इन्हें गिरोह के सरगना गुड्डू को ऊंचे दामों पर बेच देता था। 

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह में हर सदस्य का अलग-अलग काम था। कुछ सदस्य ऑटो लिफ्टर थे, तो कुछ सप्लायर और रिसिवर के रूप में काम करते थे। चोरी की गाड़ियों को चलाने और बेचने के लिए वे नकली नंबर प्लेट्स का भी इस्तेमाल करते थे।

दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी डेटा की मदद से इस गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई। गिरफ्तार आरोपियों में पवन उर्फ पन्नू और मोहम्मद फरियाद नामक दो व्यक्ति भी शामिल हैं, जो पहले से ही कई कार चोरी के मामलों में लिप्त रहे हैं। ये दोनों व्यक्ति सॉफ्टवेयर और मैकेनिकल उपकरणों का इस्तेमाल कर महंगी और हाई-एंड कारों को चुराने में माहिर थे।

यह मामला उन लोगों के लिए चौंकाने वाला है जो मोहम्मद अनस को एक राजनीतिक चेहरा मानते थे, लेकिन अब वह एक संगठित अपराध गिरोह से जुड़े होने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़