Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 11:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शराबी बेटे की शादी कराने के मूड में नहीं था बाप, बेटे ने उठाया ऐसा कदम कि सब रह गए हैरान

28 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी और फरार हो गया। गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पुत्र की तलाश में जुट गई। 

घटना पिपराइच थाना क्षेत्र के हरखापुर गांव की है। बुधवार की देर रात सत्य प्रकाश तिवारी और उसके बेटे कन्हैया के बीच विवाद हो गया। सत्य प्रकाश ने दूसरी शादी की थी। पत्नी शादी के कुछ दिनों बाद ही वापस चली गई। कन्हैया पहली पत्नी का बेटा है, जो शराब का आदी है और पिता से अपनी शादी कराने के लिए हमेशा झगड़ता रहता है।

बीती रात भी वह शराब पीकर घर आया तो बाप-बेटे के बीच विवाद होने लगा। गुस्से में कन्हैया ने फांसी लगाने की कोशिश की। पिता ने उसे रोका और समझा-बुझाकर नीचे उतारा लेकिन कन्हैया ने अपने पिता को गाली देते हुए हाथापाई शुरू कर दी और पास रखे ईंट से सर पर कई बार वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए तब तक कन्हैया वहां से फरार हो चुका था। पुलिस को सूचना देने के बाद सत्यनारायण को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार सत्यनारायण बेटे की हरकतों के कारण पिछले कई दिनों से गांव के मंदिर में रहकर अपना जीवन गुजार रहा था।

घर में पिता पुत्र के अलावा कोई और नहीं है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने हत्या में इस्तेमाल की गई ईट को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। 

एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी बेटे कन्हैया की तलाश की जा रहे हैं जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़