Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 6:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

थूक वाली रोटी, होटल में… जी हाँ, लोगों ने देखा तो फैल गया रायता, पूरी खबर पढें

29 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बागपत जिले के अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में स्थित नरेश चिकन कॉर्नर नाम के होटल से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोटी बना रहा एक युवक हर बार रोटी सेकने से पहले उस पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक तंदूर में रोटी डालने से पहले तीन बार उस पर थूकता है। यह वीडियो एक कार में बैठे युवक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह घटना चर्चा का विषय बन गई।

यह बागपत जिले में थूक से रोटी बनाने की तीसरी घटना बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के बीच इस मामले को लेकर काफी आक्रोश है। 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया। बताया जा रहा है कि होटल संचालक के पिता ने इस निंदनीय कृत्य का विरोध किया तो आरोपी युवक ने उनके साथ बदसलूकी भी की। इसके बाद होटल मालिक के परिवार ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बागपत के सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे में स्थित नरेश चिकन कॉर्नर के इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उसे जेल भेजा जा रहा है। 

पुलिस मामले की जांच कर रही है, और इस घटना ने कस्बे में लोगों के बीच गुस्से और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़