Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 7:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

…एक घंटे सो लेने दो, फिर उतर जाएगी… नशे में टल्ली होकर आए गुरुजी ने विद्यालय में क्या किया? 👇वीडियो देखिए

39 पाठकों ने अब तक पढा

नयना पाठक की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के धार जिले के एक शासकीय स्कूल के शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है। शासकीय स्कूल में एक शिक्षक शराब पीकर पहुंचे। वह बच्चों को पढ़ाने की जगह स्कूल ऑफिस में दरी बिछाकर सो गए हैं।

शराब पीकर स्कूल में सोए शिक्षक को देखकर स्कूल की शिक्षिकाएं सहमी रहीं और इधर-उधर भागती रही। इस दौरान स्कूल के करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राएं भटकते रहे। इसके बाद ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर शिक्षक का वीडियो बनाया और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है।

यह वीडियो धार जिले के नालछा विकासखंड के माध्यमिक विद्यालय कुराडिया का है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को एक शराब के नशे में पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक कई बार स्कूल में शराब पीकर आते हैं। जबकि माध्यमिक विद्यालय में चार महिला कर्मियों का स्टॉफ होने के साथ स्कूली छात्राएं पढ़ती हैं। ऐसे में शराब के नशे में शिक्षक के आने पर हमेशा डर का माहौल रहता है।

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आते हैं। साथ ही कई दिनों तक स्कूल में अनुपस्थित भी रहते हैं। इसे लेकर स्थानीय लोग सहायक आयुक्त को भी शिकायत कर चुके हैं।

वीडियो🎥 देखने के लिए फोटो को क्लिक करें 🙏

साथ ही जनसुनवाई में भी शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, नशे में शिक्षक कहते नजर आ रहे हैं कि रात भर सो नहीं पाया हूं। एक घंटा सो लेने दो, मैं ठीक ठाक हो जाऊंगा। यार फिनायल डालकर पूरा घर गंदा कर दिया मेरा।

संकुल प्राचार्य भारत पटेल के मुताबिक उस शिक्षक को लेकर करीब चार बार शिकायत मिली है। हमारी ओर से 6 माह का वेतन जनवरी माह के पहले रोका गया था। शिक्षक के खिलाफ पहले शिकायत में मिल चुकी है। इस बारे में हमने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है, आगे की कार्रवाई उच्च शिक्षा विभाग ही करेगा। 

वहीं, सहायक आयुक्त ब्रजकांत शुक्ला ने बताया कि इस मामले में जांच करवा कर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध अनुसात्मक कार्रवाई की बात कही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़