ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर । एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। स्कूल में पढ़ाई के बाद एक शिक्षक एक छात्रा के साथ घर में मौजूद था। घर के बाहर ताला लगा हुआ था। घर से अजीब तरह की आवाजें आ रही थीं।
पड़ोसियों को कुछ समझ नहीं आया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सबके होश उड़ गए।
मामला सीता इंटर कालेज बृज मोहन लाल मेमोरियल इंटर कालेज महमूदाबाद का है।
बताया गया कि शिक्षक संजय गुप्ता सीता इंटर कालेज का शिक्षक है। वह एक बच्ची को ट्यूशन पढ़ाता था। उसने छात्रा को घर में बंधक बना लिया था। घर के गेट पर ताला लगा हुआ था। आरोप है कि शिक्षक ने नाबालिक छात्रा को क्लास में फेल करने और पिटाई करने की धमकी दी थी।
शोर सुनकर पहुंच गए लोग
इतना ही नहीं, घर में शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब छात्रा को लगा कि शिक्षक का इरादा ठीक नहीं है तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन इस पर शिक्षक भड़क गया और छात्रा की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद छात्रा ने शोर मचा दिया, जिसके बाद कई लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दे दी।
भीड़ ने कर दी पिटाई
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घर का ताला तोड़कर नाबालिक छात्रा को बचाया। इसके बाद लोगों ने मिलकर आरोपी टीचर की जमकर पिटाई की। पिटाई की वजह से शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें खून से लथपथ आरोपी टीचर को देखा जा सकता है।
वहीं पुलिस का कहना है कि बच्ची को छुड़ा लिया गया है और आरोपी को अस्पताल ले जाया गया था। वह शिक्षक है और कक्षा 6 की जिस छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता था। उसी छात्रा को अपने कमरे में बंद कर लिया था। पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."