Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

साहब, लेखपाल ने 1.63 लाख रुपए ठग लिए… .महिला की बात सुनते ही आगबबूला हुए कमिश्नर और फिर…

61 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा। जिले के मनकापुर तहसील की शुकुलपुर गांव की निवासी मुन्नी देवी ने लेखपाल पर 1.63 लाख रुपये ठगने का गंभीर आरोप लगाया है। 

मुन्नी देवी का कहना है कि लेखपाल राज कुमार ने उन्हें पट्टा दिलाने के नाम पर यह रकम ली थी, लेकिन बाद में उन्हें एक फर्जी पट्टा प्रमाण पत्र थमा दिया। जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी मुन्नी देवी को हुई, तो उन्होंने कई बार आईजीआरएस पोर्टल पर इसकी शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत को हर बार एकतरफा तरीके से निपटा दिया गया।

थक-हारकर, मुन्नी देवी ने देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। 

इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने गोंडा जिले के जिलाधिकारी (DM) को निर्देश दिया है कि मामले की गहन जांच की जाए। आयुक्त ने मुख्य राजस्व अधिकारी को 10 दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया है।

इस मामले के उजागर होने से प्रशासन में हलचल मच गई है, और पीड़िता मुन्नी देवी समेत अन्य गरीब और शोषित लोगों में न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़