ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
मथुरा, उत्तर प्रदेश से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ नगर निगम ने हरे पेड़ के पत्ते खाने की दोषी भैंसों को हिरासत में ले लिया है और उनके मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। यह घटना मथुरा के वृंदावन क्षेत्र के संरक्षित कुंभ मेला क्षेत्र की है, जहाँ प्रशासन ने पौधारोपण किया था।
घटना तब शुरू हुई जब कुछ भैंसें और उनकी पड़िया संरक्षित क्षेत्र में घुस गईं और वहाँ लगे पेड़ों के हरे पत्ते खाने लगीं। इस पर नगर निगम को सूचना मिली और तुरंत कार्रवाई करते हुए निगम की टीम मौके पर पहुँची और भैंसों को अपनी हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई के दौरान निगम ने भैंसों के मालिक लाखन के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। हिरासत में ली गई भैंसों को कान्हा गौ आश्रय सदन में भेज दिया गया है।
अब लाखन अपनी भैंसों को छुड़ाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है। अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक ने इस मामले की पुष्टि की है और बताया है कि भैंसों के मालिक के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है।
मथुरा की इस घटना की पूरे जिले में चर्चा हो रही है, जहाँ लोग इसे इस नगरी की अनोखी विशेषता का एक और उदाहरण मान रहे हैं, जिसे ‘तीन लोक से न्यारी नगरी’ कहा जाता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."