Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

समझ में नहीं आ रहा ये मौसम… कभी उमस कभी सिहरन…अब फिर मुसलाधार बारिश के बन रहे आसार, कडकती बिजली भी डराएगी

64 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

फिर से एक बार मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। यागी तूफान यूपी में कहर बन सकता है। पश्चिम बंगाल से यागी तूफान उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है । इससे तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। यागी के रुख को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले सप्ताह भी यागी का असर प्रदेश में देखने को मिला था और कई जिलों में भारी बारिश हुई थी। उसके बाद से मौसम पहले शुष्क हुआ और इस समय अधिकांश हिस्सों में गर्मी बढ़ी है। 

तापमान में अचानक आए बढ़त के कारण लोगों को भी परेशानी हुई है। हालांकि अगले तीन दिनों में मौसम का नया स्वरूप देखने को मिल सकता है।

यागी तूफान के कारण 17 जिलों में भारी बारिश होने के साथ 30 जिलों में वज्रपात और आंधी तूफान की संभावना है ।

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर , रायबरेली,अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर,महोबा, झांसी, ललितपुर, में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा इनके अगल बगल के जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार अभी बारिश हैरान करेगी।

इस साल मॉनसून लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। जाते जाते मॉनसून को यागी ने और समय दे दिया है। पिछले कुछ दिनों से यागी तूफान के कारण मॉनसून को टिकने की बातें कही जा रहीं हैं। फिलहाल मौसम जानकारों के अनुसार अब मॉनसून भी अपने अंतिम दौर में है, जल्द ही वह विदाई लेगा, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान यह है कि जाते जाते यह भिगो कर ही जाएगा।

मौसम कार्यालय ने मंगलवार को पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है जिससे पूर्वी तट पर कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी सप्ताह के दौरान तटीय और उत्तर कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य, पूर्व और उत्तरपूर्व भारत में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़