सुमित गुप्ता की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरातराई गांव में हुई, जब भारी बारिश के बीच चार स्कूली बच्चे और चार ग्रामीण बिजली की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के समय बारिश से बचने के लिए बच्चे और ग्रामीण गांव के एक खंडहर में छिपे हुए थे। अचानक बिजली गिरने से सभी लोग इसकी चपेट में आ गए।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। राजनांदगांव के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर गहरा शोक जताया। साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस हृदयविदारक घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और उनकी हर संभव सहायता की जाए।
यह हादसा राज्य में जारी बारिश के बीच हुआ, जिसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर रखा था। बारिश से जुड़ी इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."