टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
मशहूर दिवंगत गायक आदेश श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। एक समय में पूरा देश उनकी आवाज पर नाचता था। उनका हर रोमांटिक गाना सुपरहिट होता था। लेकिन वे कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए और अब उनके परिवार को पैसों की सख्त जरूरत है।
यह गायक कोई और नहीं बल्कि आदेश श्रीवास्तव थे। अब उनकी पत्नी विजयता पंडित ने एक इंटरव्यू में उनकी हालत और उनके प्रति बॉलीवुड के रवैये के बारे में खुलकर बात की है।
गायक की मौत के बाद बॉलीवुड ने परिवार से मुंह मोड़ लिया
आपको बता दें, विजयता पंडित ने खुलासा किया है कि पति की मौत के बाद उनके पास कमाने वाला कोई नहीं है। उनका परिवार मुश्किल से गुजारा कर रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि अब उन्हें म्यूजिक स्टूडियो बेचना पड़ सकता है। इसके अलावा विजयता पंडित ने बताया है कि पति की मौत के बाद बॉलीवुड से एक भी शख्स उनके घर झांकने तक नहीं आया। पहले हर कोई उनके घर आता था, उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल होता था, लेकिन अब आना तो दूर, कोई फोन भी नहीं करता। इस दौरान उन्होंने शाहरुख को वह वादा भी याद दिलाया जो आदेश श्रीवास्तव ने अपनी मौत से एक दिन पहले उनसे लिया था।
दिवंगत सिंगर के बेटे का सहारा बने टाइगर श्रॉफ
सिंगर की पत्नी ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड में सिर्फ एक ही शख्स है जो उनके साथ है और वो हैं बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड एक्टर टाइगर श्रॉफ। विजयता ने बताया कि अब जब उनका बेटा किसी छोटे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा होता है तो टाइगर उसे मोटिवेट करते हैं। टाइगर उनके बेटे को हिम्मत देते हैं। टाइगर उनसे कहते हैं, ‘भाई आदेश जी ने इसे बनाया है, आप इसे बेच नहीं सकते, आपको इसे बनाए रखना है।’ टाइगर ने सिंगर के बेटे के साथ कई गाने भी किए हैं। यहां देखें पूरा इंटरव्यू।
अमिताभ बच्चन से की मदद की अपील
आदेश श्रीवास्तव की पत्नी ने अमिताभ बच्चन को लेकर भी कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि आदेश अमिताभ के साथ काम करने में दिन-रात लगे रहते थे। उन्होंने कहा कि जब भी उनके बेटे का कोई फंक्शन होता है तो अमित जी आते हैं, आशीर्वाद देते हैं, लेकिन अब उनका आना-जाना बंद हो गया है। पहले अमिताभ उनके स्टूडियो में आते थे, लेकिन आदेश के जाने के बाद उन्होंने उनके स्टूडियो में आना बंद कर दिया और अपने घर पर ही स्टूडियो बना लिया। विजयता पंडित ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि अमित जी अपने बेटे के लिए कुछ करें क्योंकि आदेश ने उन्हें कमबैक दिया है। सोना-सोना दिल मेरा सोना गाने से उन्हें कमबैक मिला। आदेश ने अमित जी के लिए बहुत कुछ किया है और वो भी उन्हें अपने छोटे भाई की तरह प्यार करते थे। तो अब जब आदेश नहीं रहे तो अमित जी को उनके परिवार के लिए कुछ करना चाहिए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."