Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 7:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

मौसम हुआ सुहाना, 24 तक राज्य में बारिश से राहत की उम्मीद

24 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

प्रदेश में मौसमी परिस्थितियां सुहावनी हो गई हैं, हालांकि आने वाले दिनों में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 सितंबर तक प्रदेश में किसी भी जगह भारी बारिश की संभावना नहीं है। इसके बावजूद, हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

बीते बुधवार को लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना कम है, जिससे बाढ़ग्रस्त जिलों के लोगों को राहत मिल सकती है।

19 सितंबर को प्रदेश में हल्की बारिश होने का अनुमान है, खासकर पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में। इस दौरान बादल गरज सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। 

20, 21 और 22 सितंबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। 

23 और 24 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगरा में सबसे अधिक 65.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा, अलीगढ़ में 60.8 मिमी, मेरठ में 15.3 मिमी, प्रयागराज में 23.6 मिमी, इटावा में 36 मिमी और हरदोई में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 

अन्य जिलों की बात करें तो कानपुर देहात में 6.2 मिमी, फतेहपुर में 4.0 मिमी, फतेहगढ़ में 5.0 मिमी और झांसी में 2.3 मिमी बारिश हुई है। मुजफ्फरनगर में 7.0 मिमी, मुरादाबाद में 0.6 मिमी और लखनऊ में 0.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

इस प्रकार, आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन छिटपुट बारिश के चलते मौसम खुशनुमा बना रह सकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़