Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

फरियादियों को अब बार-बार तहसील के चक्कर नहीं लगाने होंगे : एसडीएम पूजा साहू

29 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट : जिले में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए शासन की मंशानुसार, जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी सहित सभी उप जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई करने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में नवागत एसडीएम (उपजिला मजिस्ट्रेट) कर्वी सदर, पूजा साहू (आईएएस, 2022 बैच), जनसुनवाई के माध्यम से जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान कर रही हैं। उनके इस कार्यशैली से फरियादी संतुष्ट होकर लौट रहे हैं।

सोमवार को परसौंजा गांव के प्रधान राजा श्रीवास ने अपने गांव में अत्येष्ठि स्थल, बारातघर, मिनी पार्क और खेलकूद मैदान के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। एसडीएम ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लेखपाल को आदेशित किया कि इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसी प्रकार, पटिया कहेटा गांव के द्वारिका नामक व्यक्ति ने शिकायत की कि कुछ दबंग लोग उसकी भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। इस पर एसडीएम ने लेखपाल, कानूनगो और स्थानीय पुलिस को तत्काल कब्जा हटाने के निर्देश दिए।

वहीं, भारतपुर के दिलीप कुमार ने अपनी जमीन की पैमाइश और अवैध कब्जा हटाने की मांग की। एसडीएम ने लेखपाल और संबंधित थाना पुलिस को पैमाइश के लिए आवश्यक प्रक्रिया अपनाने और अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए। खोह गांव के कृष्ण गोपाल ने बताया कि नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है, और संबंधित लेखपाल के प्राइवेट मुंशी द्वारा उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है। एसडीएम पूजा साहू ने इस मामले में कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया और दोषी लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया।

पूजा साहू जनसमस्याओं को बड़ी संजीदगी से सुनकर उनका निपटारा कर रही हैं। उनकी कार्यशैली से फरियादियों में संतोष का माहौल है। नवागत एसडीएम का समाजसेवियों और स्थानीय नेताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत भी किया गया। सभासद शंकर यादव, समाजसेवी बीपी पटेल, सेवा भारती के राजकिशोर शिवहरे, और प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने उनका स्वागत किया।

एसडीएम साहू ने कहा कि उन्होंने ट्रेनी के रूप में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में कार्य किया है, और अब उन्हें प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में सेवा का अवसर मिला है। चित्रकूट आकांक्षी जनपद है और यहां विकास कार्यों के साथ-साथ जनसमस्याओं के समाधान के भी असीम अवसर हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर किसी को किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी से कोई परेशानी हो, तो वे उनसे कभी भी मिल सकते हैं। समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।

फरियादियों की सुविधा के लिए उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति आवेदन दे, वह अपने प्रार्थना पत्र में मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करे ताकि उसे उसके समाधान का अपडेट फोन पर मिल सके। एक ही समस्या के लिए फरियादी को बार-बार कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, समस्या का स्टेटस एसडीएम के सीयूजी नंबर 9454416565 पर भी प्राप्त किया जा सकता है।

योगी सरकार ने जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कड़े निर्देश दिए हैं, और मुख्यमंत्री के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़