Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर खूब बोले ब्रजभूषण शरण सिंह, पढिए क्या कहा ❓

49 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

उन्होंने विनेश फोगाट पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के एक बड़े षड्यंत्र का चेहरा थीं, जिसे हरियाणा के नेता दीपेंद्र हुड्डा और उनके परिवार ने रचा था। 

बृजभूषण सिंह ने कहा कि यह साजिश न केवल कांग्रेस का पर्दाफाश करती है, बल्कि वह अदालत से भी बेदाग होकर बाहर आएंगे। 

अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सब उन्हें फंसाने की एक साजिश थी। सिंह का दावा है कि दो साल से उनके खिलाफ साजिश रची जा रही थी, जिसके तहत आंदोलन की फंडिंग भी की गई ताकि उन्हें बदनाम कर कुश्ती संघ से हटाया जा सके। 

उनका कहना है कि अब कांग्रेस ने इसी साजिश का इनाम विनेश और बजरंग को कांग्रेस में शामिल कर दिया है।

विनेश फोगाट पर टिप्पणी करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर उन्होंने विनेश के साथ कोई छेड़छाड़ की होती, तो उन्हें उसी वक्त एक थप्पड़ मारना चाहिए था। लेकिन चूंकि यह एक सियासी षड्यंत्र था, इसलिए ऐसा नहीं हुआ। 

उन्होंने यह भी कहा कि विनेश द्वारा लगाए गए आरोप अदालत में टिक नहीं पाएंगे, क्योंकि उस दिन जब उन्होंने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, तब वह सर्बिया में थे और उसके बाद लखनऊ में थे, जिसके सबूत कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं।

ओलंपिक में विनेश फोगाट के प्रदर्शन पर बृजभूषण ने कहा कि वह ओलंपिक में जगह पाने की हकदार नहीं थीं। 

उन्होंने दावा किया कि विनेश ने ट्रायल में जिस लड़की को हराया था, वह असल में ओलंपिक में जाने की असली हकदार थी। बृजभूषण का कहना है कि विनेश ने न केवल एक बल्कि दो कैटेगरी (50 KG और 53 KG) में ट्रायल दिया था, जबकि उसका वजन 4 किलो ज्यादा था। इसके बावजूद, कुश्ती फेडरेशन ने उसके हंगामे के सामने सरेंडर कर दिया और उसे ओलंपिक भेजा गया। 

बृजभूषण ने साफ किया कि उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि विनेश ओलंपिक में गोल्ड नहीं जीत सकीं, क्योंकि उन्होंने दूसरे का हक मारकर वहां तक पहुंचने की कोशिश की थी।

हरियाणा चुनाव पर बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनका वहां प्रचार करने या किसी को हराने का कोई इरादा नहीं है। 

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टियां अपना चुनाव खुद लड़ेंगी और वह इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे। कांग्रेस द्वारा कठुआ रेप कांड के आरोपी लाल सिंह को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर बृजभूषण ने कहा कि आजकल महिलाओं को लेकर आरोप लगाने का प्रचलन बढ़ गया है, हालांकि यह सभी आरोप सही नहीं होते। 

उन्होंने इस मामले में ज्यादा टिप्पणी करने से परहेज किया, यह कहते हुए कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है।

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary

लेटेस्ट न्यूज़