Explore

Search
Close this search box.

Search

12 February 2025 8:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या पर आजमगढ़ की महिला वकीलों का विरोध प्रदर्शन, जल्द कार्रवाई की मांग

55 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ से संवाददाता जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट के अनुसार, कासगंज में महिला अधिवक्ता के अपहरण और हत्या के मामले को लेकर आजमगढ़ की महिला अधिवक्ताओं ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। दीवानी कोर्ट की महिला अधिवक्ताएं सड़क पर उतर आईं और उन्होंने महिला सुरक्षा, महिला संरक्षण कानून समेत अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की। 

यह विरोध प्रदर्शन कासगंज में हुई घटना के विरोध में किया गया, जिसमें एक दिन पहले दीवानी कोर्ट से महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अपहरण हुआ और बाद में उनकी लाश बरामद हुई। इस घटना के विरोध में आजमगढ़ की महिला अधिवक्ताएं दीवानी कोर्ट से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचीं और अपनी मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। 

महिला अधिवक्ताओं की प्रमुख मांग थी कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। महिला अधिवक्ता उषा यादव ने बताया कि दिन के लगभग ढाई बजे कासगंज में मोहिनी तोमर का अपहरण हुआ, और यदि पुलिस समय पर सक्रिय होती, तो शायद यह घटना टल सकती थी। लेकिन शाम 5 बजे मोहिनी तोमर की लाश मिलने से पुलिस की लापरवाही और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। उषा यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द इस मामले में न्याय की मांग की गई है।

महिला अधिवक्ता विमल यादव ने भी इस विरोध प्रदर्शन में अपनी बात रखते हुए कहा कि अधिवक्ता गण आम जनता को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं, लेकिन आज स्थिति ऐसी हो गई है कि उन्हें खुद न्याय पाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस मामले में सुनवाई और कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन को और अधिक तीव्र किया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़