इरफान अली लारी की रिपोर्ट
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में एक महत्वपूर्ण पुलिस मुठभेड़ की घटना सामने आई है। यह मुठभेड़ तब हुई जब यूपी से बिहार भागने की कोशिश कर रहे दो शातिर बदमाशों ने यूपी-बिहार सीमा पर पुलिस टीम पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इसके बाद कुशीनगर पुलिस और इन बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया, तो वे झाड़ियों में छिप गए। इस दौरान स्वाट टीम और तीन थानों की पुलिस ने इलाके की कॉम्बिंग की, जिसके बाद बदमाशों ने फिर से पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अनूप यादव और लड्डू उर्फ खुर्शीद अंसारी के रूप में हुई है। अनूप यादव गोरखपुर के गुलहरिया थाने का निवासी है और उस पर पूर्वांचल के कई जिलों में 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, लड्डू उर्फ खुर्शीद अंसारी बिहार के धनहा थाने का निवासी है और उसके खिलाफ भी 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
दोनों बदमाश शातिर गो तस्कर हैं और इनके पास से पुलिस ने 2 देशी अवैध तमंचे, 8 जिंदा कारतूस, 4 फायरशुदा कारतूस, 10 हजार नकद रुपये, एक बोलेरो, बाइक और मोबाइल बरामद किया है।
घटना की सूचना पड़रौना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली थी कि कुछ बदमाश यूपी से भागकर बिहार में शरण लेने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस ने स्वाट टीम और कप्तानगंज थाने की पुलिस के साथ मिलकर यूपी-बिहार सीमा पर वाहनों की जांच शुरू की।
इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी, जो पड़रौना की ओर से आ रही थी, पुलिस को देखकर कुछ दूरी पर रुक गई। जब पुलिस टीम गाड़ी के पास पहुंची, तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया और झाड़ियों में घेर लिया।
बदमाशों को पकड़ने की इस कार्रवाई में एसपी संतोष कुमार मिश्र खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना की निगरानी की। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश शातिर गो तस्कर हैं, जो पहले भी गोरखपुर के पिपराइच और खजनी थाने में एक व्यक्ति की हत्या कर चुके हैं। पुलिस ने इस मुठभेड़ में शामिल टीम को 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया है। पुलिस अब बदमाशों के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."