Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 2:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इशारों इशारों में बहुत कुछ कह गए योगी आदित्यनाथ, पढिए और आप खुद मतलब निकालिए

56 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर से हिंदुत्व के मुद्दे को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। इस अभियान की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी है, क्योंकि पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में सफलता पाने के लिए इस मुद्दे की जरूरत महसूस हो रही है। साथ ही, उत्तर प्रदेश में कुछ उपचुनाव भी सामने हैं, जिनमें BJP को अपना वर्चस्व बनाए रखना है।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली जिले में अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी संत, महात्मा या योगी कभी भी किसी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि योगी और संत अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए समाज को सही दिशा में ले जाने का काम करते हैं, जैसा कि 425 साल पहले बाबा कीनाराम ने किया था।

योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियां बजाई, लेकिन इसके साथ ही इस बयान के राजनीतिक मायने भी निकाले जाने लगे। कई लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री ने इस बयान के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि वह केवल सत्ता में नहीं हैं, बल्कि उनके पास एक उच्चतर धार्मिक और नैतिक जिम्मेदारी भी है। 

यह पहली बार नहीं है जब योगी आदित्यनाथ ने अपने भगवा वस्त्रों के बारे में चर्चा की हो। इससे पहले, जब उनसे सवाल किया गया था कि भगवा वस्त्र पहनकर राज सिंहासन पर बैठने पर लोग सवाल उठाते हैं, तो उन्होंने कहा था कि यह भारत की प्राचीन परंपरा है। जो लोग भारत को नहीं समझते, वे ऐसे सवाल कर सकते हैं। लेकिन, इस देश का योगी ही राजयोगी बना है। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी उन्हें दी है और वह इस जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा कीनाराम के जीवन और कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी साधना और सिद्धि का प्रयोग राष्ट्र और लोक कल्याण के लिए किया था। उस समय के समाज में व्याप्त विकृतियों को देखते हुए, बाबा कीनाराम ने समाज को जोड़ने का काम किया। उन्होंने आदिवासियों, दलितों और वनवासियों के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम चलाए और बिना किसी भेदभाव के समाज की स्थापना की। 

सीएम योगी ने बाबा कीनाराम की काशी में क्री कुंड की स्थापना के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि बाबा कीनाराम की शक्ति और पवित्रता का प्रमाण उनकी साधना और समाज सेवा में निहित है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि चंदौली में बन रहा मेडिकल कॉलेज बाबा कीनाराम के नाम पर ही बनाया जा रहा है। यह मेडिकल कॉलेज स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और आरोग्यता के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगा।

इस कार्यक्रम में अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंदौली के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक सुशील सिंह और कई अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़