Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

परसिया चन्दौर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण का छठिहार, भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु

61 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया के मगहरा क्षेत्र के परसिया चन्दौर में रविवार को भगवान श्रीकृष्ण का छठिहार बड़े धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भक्तों ने पूरी रात भक्ति गीतों पर नाचते-गाते हुए भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। 

कार्यक्रम की शुरुआत भागवत कथा वाचक शैलेन्द्र पांडेय और जीएम एकेडमी के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की। इसके बाद भोजपुरी कलाकार देवानंद देव ने “जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं” भजन गाया, जिसे सुनते ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 

भक्तों की भक्ति तब और भी गहरी हो गई जब उन्होंने “मथुरा में जन्मे कन्हैया, खुश देवकी मैया न हो” सुना। इस भजन पर श्रद्धालु खड़े होकर नाचने लगे और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद “उधौ जाके श्यामसुंदर से प्रणाम कहिह” भजन ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। 

कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार मृत्युंजय लाल यादव ने “दर्द दिल की दवा दीजिए, मेरे भोले मुस्कुरा दीजिए” गाकर लोगों का दिल जीत लिया।

इसके बाद राजन चौबे और छोटू जैसे कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।

इस भव्य आयोजन में आशुतोष पांडेय, ग्राम प्रधान सुभाष कुशवाहा, भीम सिंह, सुशील कुमार सिंह, आनंद मिश्रा, बृजेश दुबे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary

लेटेस्ट न्यूज़