Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

भेडिए ने सरकार के कान किए खड़े ; हर पल सता रहे भेडिए के डर से अब मिलेगी निजात, योगी ने किया फरमान जारी

93 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बहराइच जिले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, कमला देवी, आदमखोर भेड़िये का शिकार बनने से बाल-बाल बच गईं। यह घटना उस समय घटी जब कमला देवी शौच के बाद घर लौट रही थीं। अचानक एक बड़े आकार के जंगली भेड़िये ने उन पर हमला कर दिया। भेड़िये ने उनके कान और गले पर गंभीर चोट पहुंचाई और उन्हें जंगल की ओर घसीटने की कोशिश की। हालांकि, महिला ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसकी जान बचाई। घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

कमला देवी के बेटे, मंसाराम ने बताया कि उनकी मां पर भेड़िये ने हमला किया था और गांव में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है। इस इलाके में पहले भी आदमखोर भेड़िये के हमले हो चुके हैं, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से 9 मासूम बच्चे और एक महिला की जान जा चुकी है।

इस समस्या के समाधान के लिए वन विभाग की कई टीमें भेड़िये को पकड़ने में जुटी हुई हैं। अब तक चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है, जिन्हें गोरखपुर के चिड़ियाघर में भेजा गया है। वन विभाग प्रमुख रेनू सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी भेड़ियों को पकड़कर इलाके में शांति बहाल की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि भेड़ियों को हर हाल में पकड़ा जाए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, पंचायत और राजस्व विभाग को व्यापक जन जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के उपाय बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और जिन इलाकों में लाइट की कमी है, वहां लाइट की व्यवस्था की जा रही है।

भेड़िये के हमले से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए सभी विभागों की संयुक्त पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है, लेकिन समस्या यह है कि भेड़िया लगातार गांव बदल रहा है और नए-नए स्थानों को निशाना बना रहा है, जिससे उसे पकड़ने में दिक्कतें आ रही हैं। बावजूद इसके, प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह से जुटा हुआ है और जल्द ही भेड़िये के आतंक का खात्मा करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़