ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
फिरोजाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शिक्षिका कमलेश यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड की साजिश उनकी ही सहेली सीमा यादव ने रची थी, जिसे 50 लाख रुपये के कर्ज ने इस कदर परेशान कर दिया था कि उसने अपनी दोस्त को मरवाने की योजना बनाई।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। इन तीनों पर एसएसपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
हत्या का घटनाक्रम
26 अगस्त को थाना नसीरपुर क्षेत्र के पुनन्छा रोड पर प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका कमलेश यादव का शव पाया गया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस को बिल्लू उर्फ सागर, जो ग्राम नगला गोकुल का निवासी है, के बारे में जानकारी मिली।
रविवार को पुलिस ने बिल्लू को नौरंगी घाट बटेश्वर रोड से गिरफ्तार कर लिया, जब वह घटना में प्रयुक्त आई-10 कार के साथ वहां मौजूद था। पूछताछ में बिल्लू ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया।
सीमा और बिल्लू की दोस्ती
बिल्लू की फिरोजाबाद में बरी चौराहे पर मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है, जहां वह और उसका साला टीटू उर्फ सन्दीप यादव काम करते हैं। टीटू पिछले 15 वर्षों से बिल्लू के साथ ही रह रहा है।
बिल्लू की दोस्ती नगला एदल आसफाबाद की रहने वाली सीमा यादव से थी, जो आंगनवाड़ी और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी। बिल्लू का सीमा के घर आना-जाना था और सीमा ने भी कमलेश को अपने घर बुलाना शुरू कर दिया था।
हत्या की साजिश
सीमा ने धीरे-धीरे कमलेश से 2019 से करीब 50 लाख रुपये उधार ले लिए थे। जब कमलेश ने सीमा से इस पैसे की मांग करनी शुरू की, तो सीमा परेशान हो गई। अंततः सीमा ने बिल्लू से इस समस्या का हल निकालने की बात कही, और कमलेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई। इसके लिए बिल्लू ने अपने साले टीटू और हरीशंकर नामक व्यक्ति को भी शामिल किया, जो उसी गांव का रहने वाला था। इस काम के लिए हरीशंकर और टीटू को एक-एक लाख रुपये देने की बात तय हुई।
हत्या का दिन
जन्माष्टमी के दिन सीमा ने बिल्लू को फोन करके आसफाबाद रेलवे ब्रिज के नीचे बुलाया, जहां उसने कमलेश को भी बुला लिया था। बिल्लू गाड़ी लेकर वहां पहुंचा, और उसके साथ हरीशंकर पहले से ही गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा था। जब सीमा और कमलेश आईं, तो बिल्लू ने उन्हें गाड़ी में बिठा लिया और मटसेना रोड की ओर चल दिया। रास्ते में टीटू को भी गाड़ी में बिठा लिया गया। सुनसान जगह देखकर हरीशंकर, सीमा और टीटू ने मिलकर कमलेश का गला दुपट्टे से घोंट दिया।
कमलेश की मौत के बाद उसकी लाश को पुनन्छा गांव के रास्ते में फेंक दिया गया और सबूत मिटाने के लिए गाड़ी को धुलवा दिया गया। पुलिस ने अब सीमा यादव, हरीशंकर और टीटू पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."