Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस भर्ती परीक्षा : डीएम और एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त

54 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया जिले में 30 अगस्त को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने लाला करमचंद थापर इंटर कॉलेज, बैतालपुर और राजकीय पॉलिटेक्निक का दौरा कर परीक्षा की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, बायोमेट्रिक जांच, और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की।

उन्होंने अधिकारियों को परीक्षार्थियों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को नकलमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जा रहा है, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने परीक्षा केंद्रों में बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी सही ढंग से की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।

प्रथम पाली में परीक्षा का परिणाम:

कुल 4272 अभ्यर्थियों में से 3288 उपस्थित रहे जबकि 984 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

द्वितीय पाली में परीक्षा का परिणाम

: 4272 अभ्यर्थियों में से 3305 ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 967 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्रों पर परीक्षा की स्थिति का जायजा लेने के बाद संतोष व्यक्त किया और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़