Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 11:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

आपरेशन एंडगेम ; 16 लडकियां, 8 राज्यों के 4 लडके, रात भर फ्लैट में और सुबह… चौंकाने वाली है ये खबर

14 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

गुरुग्राम। सोहना इलाके में स्थित फ्लोरा एवेन्यू सोसायटी में एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। साइबर पुलिस की “ऑपरेशन एंडगेम” के तहत की गई इस कार्रवाई में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। 

यह कॉल सेंटर दो फ्लैटों में चलाया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी भारत के आठ राज्यों—गुजरात, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली—और नेपाल के रहने वाले हैं।

इस फर्जी कॉल सेंटर में आरोपी अंग्रेजी भाषा का उपयोग कर तकनीकी सहायता के नाम पर दूसरे देशों के नागरिकों से ठगी करते थे। पुलिस ने मौके से 25 फोन, 16 लैपटॉप और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। कार्रवाई का नेतृत्व साइबर क्राइम साउथ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मदन लाल ने किया।

पुलिस की छापेमारी फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसायटी के फ्लैट नंबर ए-20, 21 और 22 पर की गई, जहां यह फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहा था। जांच में पता चला कि अहमदाबाद निवासी महेंद्र बजरंग सिंह इस कॉल सेंटर का मैनेजर था। वह अपने साथियों और कुछ कर्मचारियों के साथ मई 2024 से इस फर्जी कॉल सेंटर को चला रहा था।

ठगी के तरीके में आरोपी वेंडर के जरिये विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर पर पॉप-अप भेजते थे, जिसमें टोल फ्री नंबर दिया होता था। जब पीड़ित व्यक्ति उस नंबर पर कॉल करता था, तो कॉल वीओआइपी ऐप के माध्यम से इस कॉल सेंटर में आ जाती थी। इसके बाद आरोपी खुद को किसी नामी कंपनी का टेक्नीशियन बताकर समस्या के समाधान के लिए अल्ट्रा व्यूवर एप डाउनलोड करवा कर उनके सिस्टम का रिमोट एक्सेस प्राप्त कर लेते थे। फिर उन्हें यह कहकर डराते थे कि उनका कंप्यूटर हैक हो गया है और इसे ठीक करने के लिए उनसे सौ से पांच सौ डॉलर तक के गिफ्ट कार्ड मांगते थे। इन गिफ्ट कार्डों को अन्य साथियों के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में बदलवा लिया जाता था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अहमदाबाद का महेंद्र बजरंग सिंह, दार्जिलिंग का आशीष ओझा, मणिपुर का मिनलुन, इंफाल के विखोमबोउ चवांग और मिनबैते, नागालैंड के अमोर अबोनमई, अथिहरी लोहड़ी, कांगपोकपी, विदानवांग और नामचुंबो, मिजोरम के किफिने, अचेले, लुंगलेई, अलीगढ़ का के. लालबिक्जुअली, श्रेया, मनीष, दिल्ली का मोनू कुमार और नेपाल के रमेश गुरुंग, विनोद शर्मा और शिव बहादुर थापा शामिल हैं। 

पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि ठगी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़