Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

20 हजार की नौकरी और 20 करोड़ की संपत्ति ; इस पत्रकार की पत्रकारिता आपके होश उडा देगी

67 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

कानपुर पुलिस की हिरासत में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कई अहम खुलासे किए हैं। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मासिक तनख्वाह मात्र 20,000 रुपये थी, लेकिन इसके बावजूद उसने 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की। इस संपत्ति में एक 5 करोड़ रुपये का बंगला भी शामिल है। 

पुलिस की पूछताछ के दौरान अवनीश दीक्षित ने कई ऐसे व्यक्तियों के नाम उजागर किए, जिन्होंने समय-समय पर उसकी मदद की और इसके बदले में उन्होंने इसका नाजायज लाभ भी उठाया। अवनीश ने कहा कि उसकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा उसके रिश्तेदारों की मदद से ही बना है। 

इस पूछताछ के दौरान पुलिस ने अवनीश का सामना उसकी मां से भी कराया, जिसे देखकर अवनीश भावुक हो गया। उसकी मां ने उसे पहले ही समझाया था कि वह ऊंची उड़ान न भरे, लेकिन उसने मां की सलाह को अनसुना कर दिया। 

अवनीश इस समय कानपुर पुलिस की कस्टडी रिमांड में है, और पुलिस टीम उसे उसके पैत्रिक घर औरैया भी लेकर गई थी। पुलिस को उम्मीद थी कि वहां से कुछ अहम सबूत मिलेंगे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। 

इसके अलावा, अवनीश के दोस्त और साथी अभिनव शुक्ला के घर पर भी छापेमारी की गई। अभिनव फिलहाल फरार है, और उसकी मां ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच दिनों से घर नहीं आया है। 

संभावना जताई जा रही है कि वह चेन्नई स्थित अपनी ससुराल भाग गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की की तैयारी कर ली है और उसके सिर पर इनाम की राशि भी 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है।

इस बीच, अवनीश दीक्षित पर एक साध्वी की शिकायत पर एक और मामला दर्ज हुआ है, जो कि जमीन कब्जाने से जुड़ा है। अब तक अवनीश पर कुल नौ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि अवनीश और उसके साथी अखबार में खबर छापकर लोगों पर दबाव डालते थे और उनसे अवैध वसूली करते थे। इस तरह की वसूली में कुल 12 लोग शामिल थे, जिनका नाम अवनीश ने पुलिस को बताया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़