ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
सहारनपुर में हाल ही में एक विवादास्पद घटना घटी, जब भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ता पुलिस लाइन में प्रदर्शन करने पहुंचे। ये लोग एक युवक की गिरफ्तारी के विरोध में धरना दे रहे थे, और उनका आरोप था कि पुलिस ने एक मंत्री के दबाव में कार्रवाई की है। इन कार्यकर्ताओं की मांग थी कि पुलिस के एक दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने जोशीला भाषण दिया, जिसमें उसने सवर्ण जाति, विशेष रूप से ठाकुरों के खिलाफ उग्र भाषा का प्रयोग किया। उसने ठाकुरों के घरों में घुसकर मारने की धमकी दी और कहा कि जब चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे, तब सभी उच्च अधिकारियों और सवर्णों को सबक सिखाया जाएगा। युवक ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि एक दिन जब चंद्रशेखर आजाद मुख्यमंत्री बनेंगे, तो वे छह हजार साल से दबे हुए गुस्से का सामना करेंगे।
युवक के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया। युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
इसकी तरह फ्लो मे न आ जाना नहीं तो बाद मे. माफ़ी मांगना पढ़े, तो सुनलो कोई साथ नहीं देगा ज़ब पिछवाड़ा सुजा दिया जायेगा … 😂😂😂😂 pic.twitter.com/85mBMM8eqB
— Mast_panwar (@surayparkash12) August 21, 2024
वीडियो वायरल होने के बाद, युवक ने माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उसका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उसने स्वीकार किया कि आवेश में आकर उसने पूरे समाज के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग किया, जो कि निंदनीय है। उसने ठाकुर समाज से माफी मांगते हुए कहा कि वह अपनी गलती के लिए क्षमाप्रार्थी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."