नौशाद अली की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन दिन के समय उमस का प्रकोप अब भी बना हुआ है। पिछले दो दिनों में, विशेषकर सोमवार और मंगलवार को, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोंडा, बहराइच और अयोध्या के कुछ इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है।
लगातार हो रही बारिश के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। कई जगहों पर सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को दिन के समय हल्की बूंदाबांदी के बावजूद उमस बरकरार रही, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल सकी।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में 21 से 24 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 और 22 अगस्त को मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 23 और 24 अगस्त को कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से अधिक रहा। इस कारण प्रदेश में उमस बरकरार है।
विशेषकर अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में 24 अगस्त तक लगातार चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."