Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“रोक सको तो रोक लो… हत्या होगी”, भाजपा विधायक को मिली खुलेआम जान से मारने की धमकी

59 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

बलिया। जिले में अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि उन्होंने अब कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देना शुरू कर दिया है। 

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की फायरब्रांड नेता और बांसडीह से विधायक केतकी सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। यही नहीं, उनके अलावा दो और व्यक्तियों—भानु दूबे और शुभम चौबे—को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। 

यह धमकी भरे पत्र सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआर बारी के असेगा गांव में दीवारों पर चिपकाए गए हैं। पत्र चिपकाने वाले ने अपनी धमकी को और गंभीर बनाने के लिए प्रत्येक पत्र पर 10 रुपये का नोट भी चिपकाया है। 

पत्र में अपराधियों ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए लिखा है कि “रोक सको तो रोक लो,” और बताया कि जिस तरह बांसडीह कोतवाली के सामने एक हत्या की गई थी, उसी तरह इन तीनों की भी हत्या होगी। 

पत्र में यह भी लिखा गया है कि इसके लिए पैसा मिल चुका है और जिले में गैंग सक्रिय हो चुका है। दो लोगों की हत्या जल्द की जाएगी और 2024 तक इन तीनों की हत्या कर दी जाएगी।

विधायक केतकी सिंह ने इस गंभीर मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत सिंह से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यह धमकी किसी की बचकानी हरकत लग रही है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। 

पुलिस अधीक्षक विक्रांत सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों का पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह उल्लेखनीय है कि केतकी सिंह बीजेपी की प्रमुख नेता हैं और बांसडीह से विधायक हैं। वे अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं और अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। 

इस धमकी भरे मामले ने न केवल जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल बना दिया है। पुलिस प्रशासन को अब इस चुनौती का सामना करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़