Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हुस्न के चक्कर में सपा नेता ने गंवाए लाखों रुपए, पानी सिर से ऊपर गुजरा तो दर्ज किया मुकदमा

50 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

आगरा से खबर है कि समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल गुर्जर ने अपने से 10 साल बड़ी एक युवती के साथ संबंध जोड़ लिए, जिसके बाद उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया। 

राहुल का कहना है कि इस युवती से उनकी दोस्ती तीन साल तक चली, लेकिन बाद में वह युवती उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। इस ब्लैकमेलिंग के कारण राहुल को न केवल आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, बल्कि उन्होंने अपनी पार्टी का पद भी गंवा दिया। 

राहुल गुर्जर ने ताजगंज थाने में युवती के खिलाफ चौथ वसूली का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को वीडियो, फुटेज, और मोबाइल चैट जैसे ठोस सबूत भी सौंपे हैं। उनका आरोप है कि युवती ने उनसे 8 लाख रुपये वसूले हैं। इसके अलावा, युवती ने पहले भी कई अन्य लोगों पर रेप और छेड़छाड़ के झूठे केस दर्ज कराए हैं।

राहुल गुर्जर, जो कि सैंया क्षेत्र के निवासी हैं और अपने पिता के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, ने बताया कि उनकी मुलाकात यमुना किनारे स्थित होटल एलिवेट में हुई थी। 

होटल के रिसेप्शन पर बैठने वाली इस युवती ने पहले राहुल से उनका मोबाइल नंबर लिया और फिर उन्हें लगातार मैसेज भेजने लगी। कुछ समय बाद वे दोनों वीडियो कॉल पर बातचीत करने लगे और फिर यह दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि वे दोनों बाहर घूमने जाने लगे।

राहुल का आरोप है कि युवती ने धीरे-धीरे उनसे अपने निजी कामों के लिए रुपये मांगने शुरू कर दिए। जब उन्होंने मना किया, तो युवती ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उनके साथ ली गईं फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। 

राहुल के अनुसार, युवती ने उन्हें थाने में झूठा केस दर्ज कराने की धमकी भी दी। इसके बाद मजबूर होकर उन्होंने पहले 5.27 लाख रुपये नगद और यूपीआई के माध्यम से दिए, फिर और डेढ़ लाख रुपये दिए।

राहुल ने बताया कि युवती मैनपुरी की रहने वाली है और उसने उनके खिलाफ पार्टी में भी शिकायत की, जिसके चलते उन्हें 30 जुलाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। 

इस मामले में राहुल ने थाना ताजगंज में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस को सभी आवश्यक सबूत सौंपे हैं। ताजगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती के खिलाफ धारा 385 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़