इरफान अली लारी की रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस के उत्सव के अवसर पर भाटपाररानी, देवरिया में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण तिरंगा यात्रा और मैराथन दौड़ रही, जिसे नगर पंचायत कार्यालय पर नगर अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता और अधिशासी अधिकारी अमित सिंह के कुशल देखरेख में इस कार्यक्रम का संचालन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा और तहसील के उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मैराथन दौड़ से हुई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पहले बालक वर्ग की मैराथन दौड़ आयोजित की गई, जिसे विधायक सभाकुंवर कुशवाहा और उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
बालक वर्ग की दौड़ में अवनीश यादव ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि मंटू कुमार और धीरज कुमार ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बालिका वर्ग की दौड़ आयोजित की गई, जिसमें प्रियंका ने पहला स्थान, रागिनी ने दूसरा स्थान और शाहजहां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मैराथन दौड़ के समापन के बाद, नगर अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता गुप्ता, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी अमित सिंह, आईसीसी कंप्यूटर के प्रबंधक पी के गुप्ता, विधायक सभाकुंवर कुशवाहा, और उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करते हुए देशभक्ति की भावना का संचार करती रही।
कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी थी, जिसमें भाटपाररानी के एसआई महेंद्र यादव, ज्ञान सिंह पटेल, और सभी महिला व पुरुष कांस्टेबल ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस तरह, स्वतंत्रता दिवस का यह कार्यक्रम न केवल सफल रहा, बल्कि नगरवासियों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."