Explore

Search

November 2, 2024 5:54 am

स्वतंत्रता सप्ताह समारोह के द्वितीय दिवस पर, बच्चों ने मनोहारी प्रस्तुतियों और अद्भुत कला कौशल से सबको आनंदित किया

3 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। नगर के जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता सप्ताह समारोह के दूसरे दिन का भी कार्यक्रम बहुत सी सुंदर एवं प्रशंसनीय रहा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती एवं राष्ट्र के महापुरुषों की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ श्री प्रकाश मिश्र एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि से हुआ।

तत्पश्चात नौवीं से बारहवीं के छात्र छात्राओं ने विविध प्रदर्शनों यथा भाषण, गीत, एकल व समूह नृत्य आदि के द्वारा सबको भावविभोर कर दिया।

इसी क्रम में ग्यारहवीं की आंचल उपाध्याय,अपर्णा शुक्ला,जोया अख्तर, दिव्या यादव, आशिया खातून, अनन्या, बारहवीं की सिंधु, नौवीं की अनन्या दीक्षित, स्वरित, सामर्थ्य,अंशिका दुबे,अमृता गुप्ता, दसवीं के अरिदमन,रिया जान्हवी, यशस्वी, ओंकार आदि के भाषणों पर खूब तालियां बजीं तो मेधा और जया के एकल नृत्य तथा सौम्या, सृष्टि उपाध्याय, मान्यता, चेतना, काव्या, श्रद्धा, दिव्य श्री, आयुषि,अपर्णा, सृष्टि बरनवाल, सृष्टि यादव, दृष्टि, नाजिया के समूह नृत्य ने सबको देशप्रेम के आनन्द में आनन्दित कर दिया।

चेयरपर्सन डॉ श्री प्रकाश मिश्र ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए उन्हें गूगल एवं मोबाइल फोन का गुलाम नहीं बनना चाहिए।

प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा कि असंख्य बलिदानों के बाद मिली इस आजादी पर हमें सपथ लेनी चाहिए कि हम सभी अपना कार्य ईमानदारी से करें क्योंकि ईमानदारी से किया गया कार्य भी सच्ची देशभक्ति का अनोखा उदाहरण है।

विद्यालय के बस चालक बेंचू यादव ने मां-पुत्र पर बड़ी ही मर्मस्पर्शी गीत प्रस्तुत किया।

आज के कार्यक्रम का संचालन आशुतोष तिवारी एवं सुनील गुप्ता ने किया। इस मौके पर नौवीं से बारहवीं के सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."