जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सोकहना आइमा निवासी एक महिला ने अपने पति पर विदेश से तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने मुस्लिम महिला विवाह सुरक्षा अधिकार अधिनियम और दहेज उत्पीड़न के तहत पति, सास, ससुर और देवर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला का नाम आलिया है, जो पाटिल गौसपुर थाना बिलरियागंज की निवासी है। आलिया का विवाह 26 जनवरी 2022 को धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सोकहना आइमा निवासी फिरोज पुत्र अमीन अहमद के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे। इसके साथ ही शादी के बाद यह भी सामने आया कि फिरोज की एक पूर्व पत्नी भी है, जिसका नाम अफसाना है।
आलिया ने एक पुत्री को जन्म दिया, और इसके बाद पति कुवैत जाकर काम करने लगा। वहां पर फिरोज और उसके परिजन उसे विदेश से बार-बार तलाक देने की धमकी देते रहे। 1 जनवरी 2024 को, फिरोज ने मोबाइल पर आलिया को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद आलिया अपनी पुत्री के साथ बिलरियागंज में रहने लगी।
पति के विदेश से लौटने पर आलिया ने जीयनपुर कोतवाली में जाकर तहरीर दी और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने आलिया की शिकायत पर पति मोहम्मद फिरोज, ससुर अमीन अहमद, सास आशिया, और देवर साबिर व समीर के खिलाफ धारा 498 ए (पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना), 504 (जानबूझकर अपमान करना), 506 (धमकी देना), दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3/4 और मुस्लिम महिला विवाह सुरक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."