जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में स्थित देसी शराब की दुकान सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है, सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक शराब बेची जा रही है।
नशे पर अंकुश लगाने व नशे से हो रहे अपराध को रोकने के लिए सरकार द्वारा मदिरा सेवन व मदिरा बिक्री के लिए कई नियम कानून बनाएं। मगर उन सभी नियमों का नगर पंचायत अतरौलिया में स्थित देशी शराब की दुकान द्वारा खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
शासन का आदेश है कि सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही शराब की बिक्री की जाए। मगर उन आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए नगर पंचायत अतरौलिया की देशी शराब की दुकान सुबह 8 बजे से ही खुल जा रही है और रात्रि लगभग 11 बजे तक शराब बेची जा रही है।
बता दें कि अतरौलिया की देशी शराब की दुकान व शिवालय के चन्द्र कदम की दूरी पर है जहां प्रतिदिन बड़ी तादात में महिलाएं पूजा करने आती है और उन्ही स्थान पर शराबी नशे की हालत में बैठे रहते हैं जिससे श्रद्धलुओं को काफी असुविधा होती है। इसके बाद भी आबकारी विभाग मौन है। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक राहुल त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो यह गलत है मैं तत्काल जांच करवा कर कार्यवाही करूँगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."