जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले दो लाख रुपये के नकली भारतीय नोटों के साथ पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर की पूछताछ में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कड़ी को उजागर किया। हिस्ट्रीशीटर का नाम सचिन उर्फ आकृति पांडेय है, जिसे पुलिस ने आठ अगस्त को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में यह सामने आया कि नकली नोटों के व्यापार में एक अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति लड्डू तिवारी और पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले के निवासी अपन सिन्हा भी शामिल हैं।
अतरौलिया पुलिस ने पता लगाया कि अपन सिन्हा नकली नोटों की आपूर्ति करता है और वह पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले के वैष्णव नगर थाना क्षेत्र के नियोगी नगर का निवासी है। इसके बाद, उपनिरीक्षक उमेश चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले की ओर रवाना होकर वहां की पुलिस के सहयोग से अपन सिन्हा को उसके घर से गिरफ्तार किया।
अंतर-राज्यीय सहयोग से गिरफ्तार हुए आरोपित अपन सिन्हा को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अतरौलिया पुलिस वापस जिले के लिए रवाना हो गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."