Explore

Search
Close this search box.

Search

17 January 2025 12:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह : सूचना संकुल का हुआ आगाज़

52 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, 11 अगस्त: कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना संकुल भवन के शिलान्यास और भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस समारोह में मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने शिलान्यास किया और विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया।

मुख्य अतिथि, सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना समाज और देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया कि सूचना संकुल के निर्माण से एक एकीकृत कार्यालय बन जाएगा जहां जिला सूचना कार्यालय और प्रेस के प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे बैठ सकेंगे। इससे सूचनाओं का आदान-प्रदान अधिक सुगम होगा और प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।

सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने भाषण में कहा कि यह सूचना संकुल जनहित से जुड़ी समस्याओं को शासन और प्रशासन तक पहुंचाने के दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में सूचना विभाग का कोई स्थायी कार्यालय नहीं था और प्रेस क्लब के लिए भी कोई निर्धारित स्थान नहीं था। सूचना संकुल के निर्माण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

प्रस्तावित सूचना संकुल एक जी+3 मंजिला आधुनिक भवन होगा। इस भवन के भूतल पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी, प्रथम तल पर जिला सूचना कार्यालय और मीटिंग हॉल, द्वितीय तल पर प्रेस क्लब और तृतीय तल पर एक आधुनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल का प्रावधान होगा।

भवन में विभिन्न सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी, जिनमें 160 केवीए का जनरेटर सेट, आकाशीय बिजली से बचाव के लिए लाइटनिंग अरेस्टर, लिफ्ट, फायर सिस्टम, कॉन्फ्रेंस सिस्टम, ऑडियो सिस्टम, वीडियो प्रोजेक्टर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, और लेन नेटवर्क शामिल हैं।

इस परियोजना की कुल लागत 4 करोड़ 99 लाख रुपये है और इसे 5 जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सीएनडीएस (CND) को सौंपी गई है।

समारोह में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, डीपीओ कृष्णकांत राय और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़