Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 11:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जूता देख रहे हो मेरा…वीडियो 👇देखिए, किसानों से कैसे धौंस दिखाकर लेखपाल ने रिश्वत मांगी… 

13 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

इटावा जनपद के ताखा तहसील के कुदरैल गांव में एक लेखपाल द्वारा किसान से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

वीडियो में लेखपाल अनूप दिवाकर को चारपाई पर बैठा दिखाया गया है, जबकि किसान राहुल शर्मा और एक महिला चारपाई के नीचे बैठकर लेखपाल से बातचीत कर रहे हैं। 

किसान लेखपाल से हाथ जोड़कर अनुरोध कर रहा है कि उसे काम करने दिया जाए, लेकिन लेखपाल उसकी बातों को नजरअंदाज करते हुए उसे धमकाते हुए दिख रहे हैं। 

किसान अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहता है कि अगर उसके पास पैसे होते, तो वह पहले ही दे चुका होता। 

इसके जवाब में लेखपाल गुस्से में आकर अपना पैर उठाते हुए कहता है, “जूता देख रहे हो मेरा।”

मामला तब प्रकाश में आया जब वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिखाए गए दृश्य काफी पुराने हैं, लेकिन इसके वायरल होने से जिला प्रशासन में तुरंत कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने लेखपाल को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद लेखपाल को सस्पेंड किया गया है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़