Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 12:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हिन्दी रोमांटिक फिल्म “कजिन ईशा” के पोस्टर का फर्स्ट लुक लॉन्च ; शूटिंग नवंबर 2024 से

61 पाठकों ने अब तक पढा

मो. इरफान की रिपोर्ट

श्रेष्ठ प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित होने वाली फिल्म “कजिन ईशा” का निर्देशन वैभव वर्मा कर रहे हैं, जो हिंदी थ्रिलर फिल्म “तत्क्षण” के लिए जाने जाते हैं। इस रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म  “कजिन ईशा” में कई हिट टीवी शो और हिंदी फिल्मों जैसे युवा, भौंरी और तत्क्षण फेम अभिनेता विक्रांत राय नायक हैं और उनके साथ दो नायिकाएँ हैं “फ्रेडी” फिल्म और “गर्ल्स हॉस्टल” सीरीज फेम हर्षिका केवलरमानी और “गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल” फिल्म फेम ओशी साहू। इन दोनों में कौन है कजिन ईशा?

हिन्दी रोमांटिक फिल्म “कजिन ईशा” के पोस्टर का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है। फिल्म में लव ट्राएंगल है या रोमांटिक थ्रिल कहानी का खुलासा नही हुआ है।

निर्माताओं ने घोषणा की है कि, इस हिंदी फिल्म की शूटिंग नवंबर 2024 में शुरू करेंगे और फिल्म की समस्त शूटिंग उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के भगवंतनगर गांव में की जाएगी। जिसमें उत्तर प्रदेश के कलाकारों को कास्ट किया जाएगा। (क़ैफे बॉलीवुड)

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़