Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

काकोरी ट्रेन डकैती की 100वीं वर्षगांठ: स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि

45 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़, 09 अगस्त– उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और नगर विकास मंत्री, श्री एके शर्मा ने हरीऔध कला केन्द्र में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर एक महत्वपूर्ण सम्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन, जो 09 अगस्त 1925 को हुआ था, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। यह घटना ब्रिटिश राज के खिलाफ क्रांतिकारियों द्वारा ब्रिटिश सरकार का खजाना लूटने का प्रयास था। हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के दस सदस्यों ने इस योजना को अंजाम दिया था। 

श्री शर्मा ने बताया कि इस घटना की योजना शाहजहाँपुर में हुई एक बैठक के दौरान राम प्रसाद बिस्मिल ने बनाई थी। योजना के अनुसार, 09 अगस्त 1925 को, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी और उनके सहयोगियों ने काकोरी रेलवे स्टेशन पर एक पैसेन्जर ट्रेन को चेन खींचकर रोका और सरकारी खजाना लूट लिया। इस घटना के बाद, पुलिस ने जांच शुरू की और धोबी के निशान से पता चला कि चादर शाहजहाँपुर के किसी व्यक्ति की है। इस जानकारी के आधार पर, पुलिस ने इस डकैती का पूरा भेद उजागर किया और काकोरी-काण्ड में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 

इस घटना के बाद, अंग्रेजी सरकार ने कुल 40 क्रांतिकारियों पर आरोप लगाया, जिनमें राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई। अन्य 16 क्रांतिकारियों को विभिन्न दंड दिए गए, लेकिन चंद्रशेखर आजाद पकड़े नहीं गए।

मंत्री ने कहा कि आज का दिन काकोरी ट्रेन एक्शन के वीरों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का है। उन्होंने यह भी बताया कि महात्मा गांधी ने भी आज के दिन भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। इस महोत्सव का कार्यक्रम 15 अगस्त 2024 तक चलेगा, जिसमें हर घर तिरंगा कार्यक्रम भी शामिल होगा। 

उन्होंने बच्चों और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से सीख लेकर अनुशासन और ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए। 

कार्यक्रम के दौरान, मंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर हरीऔध कला केन्द्र में आयोजित महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया। 

संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में, विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा देशभक्ति लोकनृत्य और गायक आदर्श मिश्रा द्वारा लोकगायन प्रस्तुत किया गया। मंत्री ने आजमगढ़ जिले के पांच नगर निकायों में 423.840 लाख रुपये की लागत की 20 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में, भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बच्चों ने देशभक्ति लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, और निबंध लेखन, वाद विवाद, चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर जिला स्तर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इसके पूर्व हरीऔध कला केन्द्र के आडिटोरियम में अटल आवासीय विद्यालय आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा देशभक्ति लोकनृत्य एवं आदर्श मिश्रा द्वारा देशभक्ति लोकगायन की प्रस्तुति की गयी।

इसी के साथ ही मा0 मंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ के 05 नगर निकायों (आजमगढ़, बिलरियागंज, लालगंज, जीयनपुर, फूलपुर) में 423.840 लाख लागत की कुल 20 परियोजनाओं (इण्टरलॉकिंग/सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य) का शिलान्यास किया गया।

बैठक में मण्डलायुक्त श्री मनीष चौहान, डीआईजी श्री वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राएं एवं आम जनमानस उपस्थित रहे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़