Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 12:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रूद्रचंडी महायज्ञ की कलश शोभा यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब 

68 पाठकों ने अब तक पढा

 जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। दिनांक 09 अगस्त 24 को ग्राम भागमलपुर (धनकपुर) के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में 29 जुलाई से प्रतिदिन सायं 7 से रात्रि 10 बजे तक मासिक श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रयाग के प्रसिद्ध कथावाचक जगदीशाचार्य जी महाराज का प्रवचन एवम् यज्ञाचार्य आचार्य जनार्दनाचार्य जी महाराज प्रयागराज 9 वैदिक विद्वानों के नेतृत्व में श्री रूद्र चंडी महायज्ञ के आयोजन हेतु तमसा नदी के पावनतट पर जल लेने हेतु भव्य शोभा यात्रा संग जिसमें हाथी घोड़े के साथ समस्त क्षेत्रवासी जिसमें बड़ी संख्या में युवक युवती बुजुर्ग माताएं बहनो की बड़ी संख्या रही कलश यात्रा का नेतृत्व प्रमुख यज्ञआचार्य गुरुजनों के नेतृत्व में जल लिया।

यज्ञ आचार्य ने बताया कि सनातन धर्मियों के लिए श्रावण मास सबसे पवित्र माना जाता है और इसमें किए गए किसी भी प्रकार के पूजन यज्ञ का सर्वश्रेष्ठ फल मिलता है।

इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे भक्तगण श्रावण मास में किए जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए समस्त यज्ञ आचार्य गुरुजनों को धन्यवाद आभार व्यक्त किया ।

पंo अखिलेश गिरी महाराज व समस्त ग्रामीण व क्षेत्रवासियों को राम कथा के साथ साथ अगले एक सप्ताह तक सवालाख पार्थिव शिवलिंग के पूजन के साथ रूद्र चंडी हवन यज्ञ जारी रहेगा व समापन पर भव्य विराट भंडारा भोज प्रसाद वितरण का आयोजन श्री राम की कृपा से होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़