Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 11:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चाय की दुकान पर युवक सरेआम पिटता रहा, दरोगा होमगार्ड तमाशबीन बने रहे, पढिए क्या है मामला

47 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक की चाय की दुकान पर पिटाई की गई। 

यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज गेट के पास की बताई जा रही है। घटना के दौरान दरोगा और होमगार्ड भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने केवल तमाशा देखा और किसी भी प्रकार की हस्तक्षेप नहीं की।

घटना के अनुसार, युवक अपनी चाय की दुकान पर बैठा था तभी सात से आठ लोग बाइक पर फिल्मी स्टाइल में पहुंचे। इन बदमाशों ने युवक को बाइक में घसीटने की कोशिश की और जब युवक ने विरोध किया तो उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। 

इस दौरान आसपास के लोग घटना का वीडियो बनाते रहे और तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी तुरंत मदद के लिए आगे नहीं बढ़ाया।

युवक की पिटाई इतनी गंभीर थी कि उसके मुंह और कान से खून निकलने लगा। इसके बाद कुछ लोगों ने विरोध किया और तब जाकर बदमाशों ने युवक की पिटाई बंद की। युवक की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसे अधमरा समझ कर बदमाश भाग गए। 

वहीं, घटना के दौरान पास के एक कैम्पस में एक दरोगा और होमगार्ड भी मौजूद थे। वे भी इस पूरे घटनाक्रम को बस तमाशा बनकर देखते रहे। उनका इस स्थिति में न हस्तक्षेप करना स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी का कारण बन गया है।

इस घटना के बाद से स्थानीय लोग और समाज के विभिन्न वर्गों ने पुलिस प्रशासन की चुप्पी और दरोगा व होमगार्ड की गैर-जिम्मेदारी की आलोचना की है। 

लोगों का कहना है कि अगर पुलिस और सुरक्षा बल तुरंत कार्रवाई करते तो युवक की जान को बचाया जा सकता था। पुलिस प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़