Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, आजमगढ़ की बैठक हुई सम्पन्न

26 पाठकों ने अब तक पढा

 जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, आजमगढ़ की बैठक सम्पन्न हुई।

जिला पर्यटन सूचना अधिकारी/सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा हरिऔध कला केन्द्र में परिषद कार्यालय की स्थापना कराये जाने एवं नियमित कार्यालय का संचालन कराने हेतु जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के लोगो एवं पर्यटन को नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के पर्यटन स्थलो, प्राकृतिक, पौराणिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों तथा अल्प ज्ञात परन्तु अत्यधिक सम्भावना युक्त पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

मुख्य कोषाधिकारी/कोषाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि कुल सचिव भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रस्ताव पर भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय एवं हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान आजमगढ़ के साथ एम०ओ०यू० करके ग्राम-हरिहरपुर में तीन दिवसीय कजरी महोत्सव के आयोजन हेतु शासन द्वारा रूपये 100.00 लाख (एक करोड़) प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि हरिहरपुर कजरी महोत्सव 2024 का कार्यक्रम भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा सम्पन्न कराये जाने में अपेक्षित सहयोग जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया जाये तथा माह सितम्बर 2024 में आजमगढ़ महोत्सव आयोजित करने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाये, साथ ही उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मेंहनगर महोत्सव के लिए उपलब्ध करायी गयी धनराशि से मेंहनगर महोत्सव 2024 आयोजित कराने हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की जाये।

हरिऔध कला केन्द्र के आडिटोरियम का किराया बढ़ाये जाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव पर विचार करने के उपरान्त निर्णय लिया गया है कि 4 घण्टे के लिए बुकिंग का किराया 13800 रूपये यथावत रहेगा तथा 8 घण्टे बुकिंग के लिए किराया निर्धारित करने हेतु प्रस्ताव दिया जाये और एल०ई०डी० स्क्रीन लगने के बाद उसका किराया अलग से निर्धारित कराया जाये।

जनपद में पर्यटन विभाग की 10 क्रियाशील संचालित परियोजनाओं पर चल रहे कार्य की अद्यतन स्थिति सन्तोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्ता व्यक्त की गयी और कार्यदायी संस्था यू०पी०एस०टी०डी०सी० (उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड) के अपर परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित करते हुए परियोजना के कार्याे को ससमय गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिया गया।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4 प्रकार के पर्यटन-1-ऐतिहासिक दृष्टिकोण से, 2-धार्मिक सांस्कृतिक दृष्टिकोण से 3-ईको पर्यटन की दृष्टिकोण से तथा 4-एग्रो-ईको पर्यटन के दृष्टिकोण से पर्यटन विकास के लिए लगभग 10 एकड़ भूमि पुनर्ग्रहण कराने/शासकीय निष्प्रयोग भूमि/भवन की उपलब्धता एवं जिन जनपदों में पर्यटन विभाग के कार्यालय नहीं है, वहाँ कार्यालय/सम्बन्धित पर्यटन अधिकारी के आवास के निर्माण के लिए 500 वर्ग मी0 से 1000 मी0 वर्ग भूमि का प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने की माँग पर मुख्य राजस्व अधिकारी से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराने के लिए निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री आज़ाद भगत सिंह, मुख्य कोषाधिकारी (कोषाध्यक्ष) अनुराग कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला वनाधिकारी, उपायुक्त उद्योग एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़