संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
बस्ती। जिले में चकबंदी विभाग के कानूनगो राकेश सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह गिरफ्तारी तब हुई जब कानूनगो ने जमीन की पैमाइश के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
रामजियावन शर्मा, जो थाना कलवारी के ग्राम बैजलपुर का निवासी है, ने अपनी जमीन की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद तहसीलदार ने राकेश सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी थी।
लंबे समय से रामजियावन पैमाइश के लिए ऑफिस का चक्कर लगा रहा था, लेकिन कानूनगो ने उसकी बात न सुनते हुए रिश्वत की मांग की।
परेशान होकर रामजियावन ने एंटी करप्शन टीम का सहारा लिया। उसने बताया कि थाना समाधान दिवस कलवारी में प्रार्थना पत्र देने के बाद जब उसने राकेश सिंह से अपनी जमीन की पैमाइश के बारे में पूछा, तो कानूनगो ने सीधे तौर पर 30 हजार रुपए की मांग की।
इसके बावजूद जब कानूनगो ने पैमाइश नहीं की, तो रामजियावन ने एंटी करप्शन ऑफिस में जाकर पूरी स्थिति बताई।
आज जब रामजियावन ने रिश्वत के पैसे देने के लिए कानूनगो से संपर्क किया, तो एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
अब कानूनगो को गिरफ्तार कर बस्ती सदर कोतवाली लाया गया है, जहां उसकी पूछताछ जारी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."